गांव-गांव में लाइसेंसी हथियारों की जांच करेगी पुलिस

 


गांव-गांव में लाइसेंसी हथियारों की जांच करेगी पुलिस


रबूपुरा क्षेत्र में कई लोगों के पास जम्मू कश्मीर से जारी लाइसेंस पर बड़ी संख्या में हथियार होने की जानकारी मिली है। दो सगे भाइयों की हत्या में पकड़े गए आरोपियों के पास भी जम्मू-कश्मीर के से जारी लाइसेंस की बात सामने आई है। पुलिस गांव-गांव जाकर इसकी जांच करेगी कि जारी लाइसेंस असली हैं कहीं किसी ने फर्जीवाड़ा कर लाइसेंस तो हासिल नहीं किए हैं। 


 

दूर दराज के प्रदेशों के लाइसेंस की जांच होना आसान नहीं होता। इसके बावजूद रबूपुरा क्षेत्र में कई लोगों के पास दूसरे प्रदेशों के लाइसेंस पर हथियार मौजूद हैं। विशेष बात यह है कि ये हथियार अधिकतर जम्मू कश्मीर के लाइसेंस पर खरीदे गए हैं। एक बार पहले भी जम्मू कश्मीर के लाइसेंस के हथियार को वारदात में प्रयोग किए जाने का मामला सामने आया था। उस दौरान भी  पुलिस ने गहनता से जांच का दावा किया था लेकिन जांच अभी तक अटकी हुई है। 

अब, रामपुर बांगर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक राइफल और एक दोनाली बंदूक लाइसेंसी बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों के पास दो तीन हथियार और लाइसेंस के मौजूद हैं। हालांकि आरोपी धर्मेंद्र के पूर्व फौजी होने व उसके द्वारा लाइसेेंस बनवाने की बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। 



क्षेत्र में बड़ी संख्या में जम्मू कश्मीर से जारी लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी मिली है। दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के पास भी ऐसे ही लाइसेंस पर हथियार की बात सामने आई है। इसे देखते हुए गांव-गांव में मौजूद लाइसेंसी हथियारों की जांच कराई जाएगी। - रणविजय सिंह, एसपी देहात