अमरिंदर बोले, दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब नहीं है जिम्मेदार

 


अमरिंदर बोले, दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब नहीं है जिम्मेदार


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा  है दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार नहीं है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब से उठने वाला स्मॉग दिल्ली के प्रदूषण का कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि जलाने के बजाय पराली को ठिकाने लगाने के तरीके के बारे में सोचा जाना चाहिए।


 

दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण के लिए पंजाब को दोषी ठहराने के आरोपों के बीच कैप्टन का यह बयान आया है। नई दिल्ली में 17वें एचटी समिट में कैप्टन ने कहा कि आप दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब पर तोहमत लगाते रहते हैं। कल उन्होंने कहा कि मैं आज चंडीगढ़ से दिल्ली हेलीकॉप्टर से नहीं आ सका क्योंकि यहां प्रदूषण था और पंजाब में थूप खिली रही। 

कैप्टन ने कहा कि जब तक पराली को खतम करने के अन्य विकल्प नहीं तलाशे जाएंगे, किसान क्या करेंगे। उनका जीवन कैसे चलेगा और आप उनके कुछ करने के लिए कह भी नहीं सकते।